Elon Musk Starlink in India: एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अगर भारत में अपनी सैटलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करना चाहती है, तो उसे सरकार की शर्तों को मानना होगा। सूत्रों की मानें तो भारत सरकार ने स्टारलिंक को साफ कह दिया है कि उसका कंट्रोल सेंटर देश में ही होना चाहिए। जियो और एयरटेल के साथ हालिया डील के बाद सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। मकसद साफ है – देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं डाला जा सकता।
भारत में Starlink पर सरकार का रहेगा पूरा कंट्रोल
हमारे देश में कई बार अशांति या आपात स्थिति में इंटरनेट पर रोक लगाई जाती है। ऐसे में अगर स्टारलिंक का कंट्रोल सेंटर भारत से बाहर, मसलन अमेरिका में रहा, तो सरकार के हाथ बंध जाएंगे। उसे इंटरनेट बंद करने के लिए विदेशी मुख्यालय से संपर्क करना पड़ेगा, जो व्यावहारिक नहीं है। इसलिए सरकार ने मस्क से कहा है कि भारत में ही कंट्रोल सेंटर बनाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए सख्त नियम
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि सरकार स्टारलिंक (Starlink) से कॉल इंटरसेप्ट करने का अधिकार भी चाहती है। कंपनी ने इस पर विचार करने का भरोसा दिया है। इसके अलावा, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आपात स्थिति में कॉल रोकने की सुविधा देने की शर्त भी रखी गई है। ये नियम स्टारलिंक के सैटलाइट कम्युनिकेशन लाइसेंस के अंतिम चरण में पहुंचने के बाद सामने आए हैं।
भारत के दूरसंचार कानून में साफ लिखा है कि आपदा, सार्वजनिक सुरक्षा या आपातकाल में सरकार किसी भी टेलीकॉम सेवा पर नियंत्रण ले सकती है। दंगे या अशांति के दौरान पहले भी कई बार इंटरनेट (Starlink) बैन का इस्तेमाल हुआ है। स्टारलिंक को इन नियमों का पालन करना होगा, ताकि देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर कोई आंच न आए।
एयरटेल ने बताया बड़ा कदम
एयरटेल के वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने Starlink के साथ सहयोग को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ काम करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह अगली पीढ़ी की सैटलाइट कनेक्टिविटी को भारत के दूरदराज इलाकों तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम है।” इससे ग्रामीण इलाकों में तेज स्पीड इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी और हर नागरिक तक विश्वसनीय ब्रॉडबैंड सेवा सुनिश्चित होगी।
सरकार का जोर इस बात पर है कि आपात स्थिति में संचार सेवाओं पर उसका पूरा नियंत्रण रहे। स्टारलिंक का भारत में कंट्रोल सेंटर बनना इसी दिशा में एक कदम है, जो सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई के लिए जरूरी है।
टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज KL Rahul ने खोला अपनी पसंदीदा बैटिंग पोजिशन का राज